Header Advertisement     

गुवाहाटी बना भारत का 30वां टेस्ट स्थल, एसीए स्टेडियम में कल होगा ऐतिहासिक पहला टेस्ट मैच

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I 22 नवंबर से जब एसीए स्टेडियम अपना पहला टेस्ट मैच आयोजित करेगा, तब गुवाहाटी अपने खेल इतिहास के एक नए अध्याय में प्रवेश करेगा। असम भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बेहद भावनात्मक क्षण है। वरिष्ठ पीढ़ी के लिए यह एक लंबे समय से संजोया सपना पूरा होने जैसा है, वहीं युवा पीढ़ी के लिए एक ऐसा ऐतिहासिक पल जिसका वे अब प्रत्यक्ष अनुभव कर पाएंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जाएगा। पहला टेस्ट कोलकाता में खेला गया था, जिसमें भारत 30 रनों से हार गया था।

गुवाहाटी भारत का 30वां टेस्ट क्रिकेट वेन्यू बन गया है। यह न केवल शहर बल्कि पूरे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में पांच दिवसीय रेड-बॉल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत को चिह्नित करता है।

पहली बार बदले होंगे लंच और टी ब्रेक के समय :
इस ऐतिहासिक टेस्ट में एक और खास बात यह है कि स्थानीय दिन के उजाले को ध्यान में रखते हुए लंच और टी ब्रेक के पारंपरिक समय को उलट दिया जाएगा। गुवाहाटी में सूर्योदय और सूर्यास्त जल्दी होने के कारण मैच सुबह 9:00 बजे शुरू होगा, जबकि भारत के अन्य स्थानों पर आमतौर पर 9:30 बजे शुरुआत होती है।
ऐसे बदलाव प्रायः केवल डे-नाइट टेस्ट मैचों में देखने को मिलते हैं।

गुवाहाटी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर :
गुवाहाटी 1983 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा रहा है। शुरुआत नेहरू स्टेडियम से हुई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमें खेल चुकी हैं।

2017 से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी बरसापाड़ा स्थित एसीए स्टेडियम में की जा रही है, जो आधुनिक सुविधाओं, विशाल दर्शक क्षमता और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस है।

एसीए स्टेडियम की क्षमता लगभग 40,000 दर्शकों की है, जिससे यह पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनता है। बरसापाड़ा स्टेडियम को अक्सर भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते क्रिकेट केंद्रों में से एक माना जाता है।

इस टेस्ट मैच के लिए गुवाहाटी में विशेष ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्थाएँ लागू की गई हैं, ताकि दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों की सुविधा सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *