कोकराझार हालात पर हाग्रामा मोहिलारी की अपील: तीसरे पक्ष स्थिति बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
थर्ड आई न्यूज
कोकराझार । बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के प्रमुख हाग्रामा मोहिलारी ने 20 जनवरी को कोकराझार में हाल ही में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए समाज के सभी वर्गों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह स्थिति एक गलतफहमी के कारण उत्पन्न हुई है और कुछ तीसरे पक्ष के तत्व हालात का फायदा उठाकर माहौल को और बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
मोहिलारी ने स्पष्ट किया कि ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा और हालात को और बिगड़ने से रोकने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है। कानून-व्यवस्था के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने प्रशासन से शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोगों से अफवाहों और हिंसा से दूर रहने, संयम बरतने तथा क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की।
इस बीच, कोकराझार पुलिस ने कारीगांव में हुई भीड़ द्वारा हत्या (मॉब लिंचिंग) की घटना के सिलसिले में अब तक 18 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, ये हिरासतें प्रारंभिक साक्ष्यों और अब तक एकत्र किए गए गवाहों के बयानों के आधार पर की गई हैं।
हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान इस प्रकार की गई है—
सत्यनाथ टुडू (47), गुडराई किस्कू (30), गुनी मार्डी (28), पवन हेंब्रम (22), मंगल मुर्मू (20), राजू बास्की (26), सोनीराम मुर्मू (30), रॉबिन हेंब्रम (45), सोबन मार्डी (35), रॉबिन सोरेन (25), रबी हसदा (38), बेसिलियोस सोरेन (23), सबाह मुर्मू (60), निकोलस सोरेन (35), सोम हेंब्रम (18), सेबास हेंब्रम (44), सुनील टुडू (35) और मुंटू मुर्मू (25)।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई हिंसक घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है, जिसने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया था। जांच अभी जारी है और अतिरिक्त गिरफ्तारियों से इंकार नहीं किया गया है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और प्रशासन कारीगांव तथा आसपास के इलाकों में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">