‘कांवड़िये दारू-चिलम पीकर गाड़ियां तोड़ते हैं, सड़क किसी के बाप की नहीं..’, उपचुनाव के बीच AIMIM नेता के बयान से बवाल
थर्ड आई न्यूज लखनऊ. उत्तर प्रदेश एआईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान से यूपी की राजनीति गरमा गई है. दरअसल, अली ने कांवड़ियों को लेकर विवादित टिप्पणी की है. अली के बयान पर भाजपा और सपा भड़की हुई है. दोनों पार्टियों ने अली की आलोचना की. भाजपा ने इसे हिंदुओं का अपमान बताया….