रचनात्मकता को मान्यता : आठगांव दुर्गा पूजा समिति को मिला सर्वश्रेष्ठ मंडप का पुरस्कार
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । महानगर की विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के बीच हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में एनके टीवी की ओर से महानगर के विभिन्न पूजा समितियों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में आठगांव दुर्गा पूजा समिति को सर्वश्रेष्ठ मंडप का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार आयोजकों की ओर से वरिष्ठ पत्रकार प्रणय बरदलै ने समिति के अध्यक्ष प्रमोद हरलालका (लाला) को दिया I इसके अंतर्गत आयोजन समिति को एक ट्रॉफी व 15 हजार रुपए नगद प्रदान किए गए । इस दौरान उनके साथ संयुक्त कोषाध्यक्ष विकास तिवाड़ी, प्रबंधन सचिव दिवाकर मणि, जनसंपर्क अधिकारी विकास झा, अमन सिंह, शिवम झा, अभिषेक झा मौजूद थे। उन्होंने समिति की ओर से आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का पुरस्कार लताशील पूजा समिति को दिया गया है ।