नगांव के सामागुड़ी विधानसभा क्षेत्र में आपस में भिड़े कांग्रेसी और बीजेपी कार्यकर्ता, कई वाहन क्षतिग्रस्त
![](https://thirdeyenews.co.in/wp-content/uploads/2024/10/568425f1-ef7b-4249-8eee-9d28200a50ca.jpeg)
थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
राज्य में पांच सीटों के लिए विधानसभा उपचुनावों की तारीख की घोषणा हो गई गई है। लेकिन चुनाव संबंधी हिंसा ने मंगलवार को रूपहीहाट को हिलाकर रख दिया। सामागुड़ी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने सुबह बाइक रैली निकाली।
पार्टी के समर्थकों ने शिंगीमारी से रैली निकाली। दोनों पक्षों के बीच झड़प भी हुई।उनमें से कुछ ने सड़क पर आ-जा रहे कई वाहनों को निशाना बनाया I इस घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जानबूझकर यह हमला कराया है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं। ध्यान देने योग्य है कि बीजेपी इस बार सामागुड़ी को लेकर आक्रामक दिखाई पड़ रही है और कांग्रेस के इस दुर्ग में अपने सेंध लगा रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस भी किसी भी कीमत पर इस सीट पर अपना कब्जा जमाने के लिए अपनी जोरदार तैयारी में लगी हुई है, जिसकी कमान खुद सांसद रकीबुल हुसैन सांसद गौरव गोगोई के साथ कांग्रेस के हाई कमान के सभी नेता संभाल रहे हैं। इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा I यह बहुत अहम सीट मानी जा रही है और दोनों पार्टियों के लिए यह वर्चस्व की लड़ाई है।