नगांव:छठ महापर्व आज, श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्यदेव को दी अर्घ्य
थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
लोक आस्था का महापर्व छठ आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन सूर्य देवता की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस मौके पर आज नगांव में विधि विधान के साथ डूबते हुए सूर्य अर्घ्य दिया गया। श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर और नेहरू वाली मैदान में शहर की कलंग नदी किनारे दुल्हन की तरह से सजे हुए घाटों पर व्रतधारियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। सूर्य षष्ठी समाज कल्याण समिति, छठ व्रत समिति और शहर की अनेक समितियों ने अपने-अपने घाटों पर भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की है । शिव मंदिर प्रांगण और नेहरू वाली मैदान में बने विशालकाय पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई। वहीं जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा नदी में रबड़ बोटों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई तथा उच्च अधिकारी आयोजन स्थलों पर ड्यूटी पर तैनात देखे गए। इन इलाकों में मेले का माहौल और रंग-बिरंगे परिधान पहन कर आयोजन स्थल पर पहुंचे भक्त और रंग-बिरंगे विद्युत बल्ब से सजे घाट भक्तों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र थे ।
ध्यान देने योग्य है कि प्रत्यक्ष देवता कहलाने वाले भगवान भास्कर को आमतौर पर प्रातः काल जल चढ़ाकर अर्घ्य देने की परंपरा है, लेकिन छठ ऐसा पर्व है जिसमें डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।