बंगाल सरकार ने असम को आलू-प्याज भेजने पर लगाया प्रतिबंध, बॉर्डर पर फंसे ट्रक
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी. पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बार फिर असम को आलू और प्याज की आपूर्ति पर रोक लगा दी है. इस फैसले के कारण असम-बंगाल बॉर्डर के बॉक्सिरहट इलाके में करीब 20 ट्रकों को बंगाल पुलिस ने रोक दिया है. इन ट्रकों में सेना के लिए सप्लाई किए जाने वाले आलू और प्याज भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, ये ट्रक पिछले पांच दिनों से वहीं फंसे हुए हैं.
सेना के लिए भी सप्लाई ले जा रहे ट्रकों को रोके जाने से विवाद और गहराता जा रहा है. ट्रक चालकों और व्यापारियों ने बंगाल सरकार के इस कदम की आलोचना की है. उनका कहना है कि ऐसा कदम व्यापारिक संबंधों और स्थानीय बाजार पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
पहले भी कई राज्यों में प्रतिबंध :
यह पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल ने इस तरह की रोक लगाई है. इससे पहले भी राज्य ने अपनी सीमाओं से बाहर सब्जियों की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया है. यह घटना राज्य सरकारों के बीच समन्वय की कमी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के मुद्दे को उजागर करती है.
आलू की कीमतें आसमान छू रही है :
आपको बता दें कि ममता बनर्जी सरकार ने सिर्फ असाम ही नहीं बल्कि झारखंड, ओडिशा, बिहार और यूपी में भी आलू के ट्रकों को रोक दिया है. कई ट्रक ओडिशा-बंगाल सीमा के पास खड़े हैं. गाड़ियों को राज्यों के सीमा पार करने की परमिशन नहीं दी जा रही है. कई ट्रक वापस लौट गए है. वहीं ओडिशा और झारखंड में आलू के निर्यात बंद होने से बाजार पर असर पड़ रहा है. कीमत भी लगातार बढ़ रहे है.