पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’: विक्रांत मैसी और कास्ट रही मौजूद, एक्टर बोले ‘जिंदगी का बेहतरीन पल’

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l अभिनेता विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की देशभर में तारीफें हो रही हैं। बीती शाम नई दिल्ली स्थित संसद भवन में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म का आनंद लिया। स्पेशल स्क्रीनिंग में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने फिल्म देखने के बाद इसके मेकर्स की तराफी की।

पीएम मोदी ने सोमवार को एक्स पर एनडीए सांसदों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, साथ ही लिखा- मैं फिल्म के निर्माताओं की उनके प्रयास के लिए सराहना करता हूं। तस्वीरों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, जेपी नड्डा और किरण रिजिजू समेत तमाम मंत्रिमंडल के दिग्गज देखे जा सकते हैं।

पीएम मोदी के साथ विक्रांत ने देखी फिल्म :
बता दें, विक्रांत मैसी ने हाल ही में फिल्म जगत छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को 37 साल की उम्र में एक्टिंग से ब्रेक लेने का अनाउंसमेंट किया। वजह है कि अब वह अपने परिवार और घर व बच्चे को समय देना चाहते हैं। वहीं बीती शाम जब विक्रांत मैसी पीएम मोदी संग अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में शामिल हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

ANI के मुताबिक, एक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा- “प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक अलग अनुभव था। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा क्योंकि एक अलग सी घबराहट और खुशी है कि मुझे इन सबके साथ यह फिल्म देखने का मौका मिला… यह मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल है कि मुझे प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने का मौका मिला…”

आपको बता दें, ये फिल्म 15 नवंबर नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी 27 फरवरी 2002 में गोधरा रेल्वे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने से 59 लोगों की मौत और उस दौरान हुए गोधरा दंगों पर आधारित है। जब ये घटना घटी थी तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *