राज्यपाल ने किया बटद्रवा थान,महामृत्युंजय मन्दिर व बरहमपुर स्थित श्रीमंत शंकरदेव मिशन ब्लाइंड स्कूल का दौरा
थर्ड आई न्यूज नगांव से डिंपल शर्मा राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने नगांव की अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में बटद्रवा थान में महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बटद्रवा विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।थान में पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल ने…