
शीत लहर और ठंड के दौरान लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद ने किए कंबल वितरित
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी I शीत लहर और ठंड ने जैसे ही अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया समाज की अग्रणी सामाजिक संस्था लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद (पूर्वोत्तर) ने तत्परता दिखाते हुए नारंगी के पूर्व कंकर गांव में जाकर कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया । परिषद के अध्यक्ष विशाल भातरा ने बताया कि फैंसी बाजार से निकलकर…