Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में फिर बिकवाली हावी; सेंसेक्स 720 अंक गिरा, निफ्टी 24050 से नीचे आया
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन और 2025 में पहले दिन लाल निशान पर क्लोजिंग हुई। शुक्रवार को सेंसेक्स 720.60 (0.90%) अंकों की गिरावट के साथ 79,223.11 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 183.91 (0.76%) अंक टूटकर 24,004.75 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान, जोमैटौ के शेयर चार प्रतिशत जबकि अदाणी पोर्ट के शेयर दो प्रतिशत तक गिर गए।
बैंकिंग और आईटी शेयरों पर दिखा दबाव :
शेयर बाजार में कंपनियों के तिमाही परिणामों (जो अगले हफ्ते से आने शुरू होंगे) से पहले बैंकिंग और आईटी शेयरों पर दबाव दिखा। इससे बेंचमार्क सूचकांक शुक्रवार को लगभग एक-एक प्रतिशत तक फिसल गए। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से भी बाजार में बिकवाली को बढ़ावा मिला।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सकारात्मक शुरुआत के बावजूद 720.60 अंक या 0.90 प्रतिशत टूटकर 79,223.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 833.98 अंक या 1.04 प्रतिशत गिरकर 79,109.73 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 183.90 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 24,004.75 अंक पर आ गया।
जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में जोमैटो, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक और आईटीसी प्रमुख रूप से पिछड़े रहे। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, नेस्ले, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में रहीं।
एशियाई बाजारों में सियोल और हांगकांग सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि शंघाई में गिरावट दर्ज की गई। जापानी बाजार नए साल की छुट्टी के कारण बंद रहे। यूरोप के बाजारों में गिरावट देखी गई। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी लाल निशान पर बंद हुए।
रुपया 3 पैसे गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर :
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले कई दिनों से बिकवाली कर रहे थे, लेकिन गुरुवार को उन्होंने खरीदारी की। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 1,506.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 85.78 (अनंतिम) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत घटकर 75.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
पिछले सत्र में बीएसई का सूचकांक 1,436.30 अंक या 1.83 प्रतिशत उछलकर 79,943.71 अंक पर बंद हुआ था, जो एक महीने से अधिक समय में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त थी। बीते सत्र में निफ्टी 445.75 अंक या 1.88 प्रतिशत मजबूत होकर 24,188.65 अंक पर बंद हुआ था।