नगांव : मारवाड़ी समाज की संस्थाओं ने मनाया गणतंत्र दिवस

थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच और मारवाड़ी युवा मंच शिखर शाखा ने संयुक्त रूप से 76वें गणतंत्र दिवस का पालन 26 जनवरी को बड़े ही सुंदर तरीके से आयोजित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा ने पहल करते हुए मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा एवं शिखर शाखा को भी साथ में लेकर संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन स्वर्गीय सेठ मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन प्रांगण में आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगांव की विशिष्ट समाजसेविका एवं धर्म परायण महिला शकुंतला देवी करवा एवं वीणा देवी मोर उपस्थित थीं । अरुण नागरका ने मंच संचालन करते हुए मुख्य अतिथि के कर कमलों से झंडा तोलन करवाया एवं सामूहिक राष्ट्र गान गाकर तिरंगे झंडे को सलामी दी ।
मारवाड़ी सम्मेलन, नगांव शाखा के सचिव अजय मित्तल, मायुमं नगांव शाखा के पूर्व अध्यक्ष नितिन मुंदड़ा ने और शिखर शाखा की ओर से अध्यक्ष मारुत करवा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इससे पूर्व सम्मेलन के अध्यक्ष प्रदीप शोभासरिया द्वारा मुख्य अतिथि शकुंतला देवी करवा का फुलाम गमछा द्वारा अभिनंदन किया गया तथा युवा मंच नगांव शाखाध्यक्ष मनीष गाड़ोदिया द्वारा दुपट्टा एवं शिखर शाखा के अध्यक्ष मारुत करवा द्वारा तिरंगा दुपट्टा पहनाकर एवं वीणा देवी मोर का सम्मेलन के सचिव अजय मित्तल द्वारा फुलाम गमछा और दुपट्टा एवं शिखर शाखा के सचिव पंकज चांडक द्वारा तिरंगा दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया गया।
इसके बाद देशभक्ति से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के बच्चों के साथ मनीष डांस स्टूडियो के छात्रों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं श्रद्धा गुजरानी द्वारा देशभक्ति गीत का गायन किया गया । अरुण नागरका और अन्य ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये।
सुबह नाश्ते की व्यवस्था भवन परिसर में ही की गई थी। पूरे भवन परिसर को तिरंगे कपड़ों एवं गुब्बारों से काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था। इस अवसर पर सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य गण के साथ समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सम्मेलन के सचिव अजय मित्तल, सह सचिव अरुण नागरका, सांस्कृतिक महेश भजनका, मंच के सदस्य संदीप गुजरानी के साथ-साथ तीनों संस्था के सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।