जेसीआई गुवाहाटी अचीवर्स द्वारा ‘कारोबार नेक्स्ट 5.0’ का भव्य आयोजन, स्थानीय उद्यमिता, नवाचार और नेटवर्किंग को मिला नया मंच

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 11 जून। विश्वविख्यात जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (JCI) की स्थानीय इकाई जेसीआई गुवाहाटी अचीवर्स ने होटल विश्वरत्न में अपने प्रमुख वार्षिक बिजनेस एक्सपो ‘कारोबार नेक्स्ट 5.0’ का पाँचवाँ संस्करण अत्यंत सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस आयोजन ने स्थानीय उद्यमियों, स्टार्टअप्स, और व्यापार उत्साहीजनों के बीच जबरदस्त उत्साह और भागीदारी दर्ज की।

कार्यक्रम का शुभारंभ जेसीआई जोन XXV की अध्यक्ष गुंजन हरलालका ने भगवान गणेश की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर जोन निदेशक व्यापार दीपक जैन, जोन उपाध्यक्ष कोमल जैन, जेसीआई अचीवर्स की अध्यक्ष डॉ. रेशमा जीतानी अग्रवाल सहित जोन एवं चैप्टर के अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस आयोजन को भारतीया इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (BIPL) के सहयोग और द डेंटल स्टूडियो के समर्थन से आयोजित किया गया। कारोबार नेक्स्ट 5.0 ने एक बार फिर स्थानीय व्यवसायों के विकास, सहयोग और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने हेतु एक गत्यात्मक मंच प्रदान किया।

कार्यक्रम में विविध व्यावसायिक स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें नई सोच वाले उभरते ब्रांडों से लेकर स्थापित उद्यमों ने अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन किया। नवाचार, स्थिरता और उद्यमिता को केंद्र में रखते हुए इस एक्सपो ने संवाद, साझेदारी और खोज के अवसरों को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।

प्रमुख भागीदारों में शामिल थे:
• फोटोग्राफी सहयोगी: अयान फोटोबुक
• साइनेज सहयोगी: प्रिंट एंड साइंस
• उपहार सहयोगी: याना क्रिएशंस
• सुरक्षा सहयोगी: ओएम सिक्योरिटीज
• पीआर एवं मार्केटिंग: वेक्टर वॉल्ट ग्राफिक्स

आयोजन समिति का नेतृत्व निम्नलिखित पदाधिकारियों ने किया:
• एचजीएफ डॉ. रेशमा जीतानी अग्रवाल – अध्यक्ष
• जेएफएम सुमित पोद्दार – निवर्तमान अध्यक्ष
• जेएफएम स्नेहा अग्रवाल – सचिव
• जेएफएम करण अग्रवाल – कोषाध्यक्ष
• नितेश अग्रवाल – उपाध्यक्ष (बिजनेस प्रोग्राम)

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. रेशमा जीतानी अग्रवाल ने कहा,

“कारोबार नेक्स्ट 5.0 केवल एक बिजनेस एक्सपो नहीं, बल्कि स्थानीय उद्यमशीलता को सशक्त बनाने वाला एक सशक्त मंच है। हम गर्व से कह सकते हैं कि यह आयोजन व्यापारिक विकास और सामाजिक सहभागिता के मध्य एक मजबूत सेतु का कार्य कर रहा है।”

कार्यक्रम की सफलता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जेसीआई गुवाहाटी अचीवर्स व्यवसाय और समाज के सतत विकास हेतु प्रभावशील मंचों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *