नगांव के श्री श्याम धाम में धूमधाम से मनाया गया बसंतोत्सव

थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नगांव के श्री श्याम धाम में श्री श्याम सरकार का बसंत उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री श्याम सेवा समिति के सानिध्य में जोगानी परिवार द्वारा आयोजित इस एकदिवसीय आयोजन में भक्तों के लिए विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में श्याम बाबा के दरबार का अलौकिक श्रृंगार, मंदिर की भव्य सजावट, दिव्य ज्योत प्रज्वलन, बाबा की चमत्कारिक पितांबरी का वितरण, श्याम रसोई और भक्तिमय भजनों की अमृत वर्षा शामिल रही। भजन संध्या में कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक विशाल ठकरान और गुवाहाटी की सुप्रसिद्ध गायिका लक्ष्मी बुच्चा सारडा ने अपनी मधुर प्रस्तुति से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान नगांव के विधायक रूपक शर्मा और भाजपा हैबरगांव मंडल के अध्यक्ष सुनील आलमपुरिया भी उपस्थित रहे। विधायक श्री शर्मा का पारंपरिक रूप से जोगानी परिवार के बंकट जोगानी ने स्वागत किया। आयोजन में आए सभी भक्तों का जोगानी परिवार द्वारा धार्मिक दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस विशेष बसंत पंचमी उत्सव में शिलांग, गुवाहाटी, रोहा, छापरमुख सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और इस भक्तिमय आयोजन का हिस्सा बने।