मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा, नगांव की संस्थापक अध्यक्ष बनीं नीतू पोद्दार

थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा, नगांव का विधिवत शपथ ग्रहण समारोह 4 फरवरी को हैबरगांव के शांतिपुर स्थित श्री लोहिया विवाह भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नीतू पोद्दार को महिला शाखा की संस्थापक अध्यक्षा के रूप में शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन अजित महेश्वरी ने किया। सम्मेलन के प्रांतीय मंडल (डी) के उपाध्यक्ष संजय गाडोदिया की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में नगांव शाखा के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय रमेश चांडक, बालिका छात्रावास के संयोजक जुगल किशोर सिंधी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष बिजय कुमार मंगलुनिया, मंडल (डी) के सहायक मंत्री विकास अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और अतिथियों के स्वागत से हुई। इस मौके पर प्रांतीय संयुक्त मंत्री मनोज काला और गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शंकर बिरला का भी सम्मान किया गया। सभा के सभापति संजय गाडोदिया ने स्वागत भाषण दिया, जिसके बाद रमेश चांडक ने महिला शाखा की 37 सदस्याओं को विधिवत शपथ ग्रहण करवाई।
प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने नवनियुक्त अध्यक्षा नीतू पोद्दार को शपथ दिलाई, जबकि सचिव विनीता खाटूवाला, कोषाध्यक्ष संगीता दस्साणी, उपाध्यक्ष शर्मिला महेश्वरी, रिंकू गिदड़ा और पीआरओ डिंपल शर्मा को प्रांतीय संयुक्त मंत्री मनोज काला ने शपथ ग्रहण करवाई।
समाज की विभिन्न संस्थाओं, जैसे मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा, मारवाड़ी युवा मंच नगांव, अग्रवाल महिला समिति, तेरापंथ महिला मंडल, श्री गोपाल गोशाला और नारायणी सेवा समिति ने नवनियुक्त अध्यक्ष का फुलाम गमछा ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
अपने संबोधन में नीतू पोद्दार ने विश्वास जताने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और सम्मेलन व समाज की प्रगति के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। उनके भाषण का समापन “जय सम्मेलन, जय समाज” के उद्घोष के साथ हुआ।
इस मौके पर पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने अपने संबोधन में समाज के हर परिवार से कम से कम एक पुरुष और एक महिला को सम्मेलन से जुड़ने का आह्वान किया और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे विवाह समारोह दिन में संपन्न करें।
कार्यक्रम के अंत में सचिव विनीता खाटूवाला ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ I इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डिंपल शर्मा द्वारा दी गई I