पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच ने प्रांतीय पुरस्कारों की घोषणा की

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी: पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच ने पत्रकारिता, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में अपने द्विवार्षिक प्रांतीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। ये पुरस्कार मंच के 17वें प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के दौरान प्रदान किए जाएंगे, जो 18 से 20 मार्च, 2025 तक बोंगाईगांव में आयोजित होगा।
पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए – ज्योतिप्रसाद अग्रवाल पुरस्कार 2025
इस वर्ष का ज्योतिप्रसाद अग्रवाल पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार रामानुज दत्ता चौधरी को प्रदान किया जाएगा। 1968 में जन्मे श्री चौधरी वर्तमान में असम ट्रिब्यून के कार्यकारी संपादक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी प्रभावशाली पत्रकारिता से पहचान बनाई है और इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने दलाई लामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी प्रमुख हस्तियों का साक्षात्कार लिया है और भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्रों का व्यापक दौरा कर “पोरस बॉर्डर” नामक पुस्तक लिखी है।
अब तक उनकी कुल नौ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें पांच असमिया और चार अंग्रेजी में हैं। वर्ष 2024 में, उन्हें अखिल असम पत्रकार संघ (AAJU) द्वारा स्थापित “पत्रकार हरि बर्मन मेमोरियल जर्नलिज्म पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। उनके पिता रेवोती मोहन दत्ता चौधरी, जो एक प्रसिद्ध गणितज्ञ और लेखक थे, को 1994 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए – छगनलाल जैन पुरस्कार 2025
बोंगाईगांव जिले के मानिकपुर गाँव के करुणाकांत रॉय को इस वर्ष छगनलाल जैन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 1961 में जन्मे श्री रॉय ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय से असमिया साहित्य में स्नातकोत्तर किया और दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों से मलयालम भाषा में डिप्लोमा प्राप्त किया।
उन्होंने असम की प्रमुख पत्रिकाओं और समाचार पत्रों के साथ-साथ प्रतिष्ठित मलयालम पत्रिकाओं में भी कई लेख, लघु कथाएँ और नाटक प्रकाशित किए हैं। उनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, और जल्द ही तीन और पुस्तकें प्रकाशित होने वाली हैं। साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें वर्ष 2024 में असम सरकार द्वारा साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए – अशोक मोदी पुरस्कार 2025
गुवाहाटी निवासी दामोदर प्रसाद बजाज को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए अशोक मोदी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 1941 में जन्मे श्री बजाज वर्तमान में गुवाहाटी के मारवाड़ी अस्पताल द्वारा संचालित ब्लड बैंक के चेयरमैन हैं। वे 2006 से इस ब्लड बैंक से जुड़े हुए हैं और अब तक लगभग 500 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन में योगदान दे चुके हैं।
उन्होंने करीब 30 स्वैच्छिक संगठनों को रक्तदान अभियान से जोड़ा और 500 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं की एक टीम विकसित की। उनके नेतृत्व में इस ब्लड बैंक ने अब तक 80,000 यूनिट रक्त जारी किया है। उनकी प्रेरणा और समर्पण ने गुवाहाटी में स्वैच्छिक रक्तदान को एक आंदोलन का रूप देने में मदद की।
श्री बजाज लायंस क्लब से भी जुड़े रहे हैं और वर्ष 1987-88 में जिला गवर्नर के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने गुवाहाटी में लायंस आई हॉस्पिटल की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे असम फार्मास्युटिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और उन्हें लायंस बिरादरी से कई पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हुए हैं।
पुरस्कार चयन समिति
इन पुरस्कारों का चयन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैना की अध्यक्षता में गठित समिति ने किया है। इस समिति में गुवाहाटी विश्वविद्यालय के डीन एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के प्रमुख डॉ. पी.के. जैन और भारतीय सूचना सेवा (IIS) के 1985 बैच के अधिकारी ओंकार केडिया शामिल थे। श्री केडिया भारतीय खेल प्राधिकरण के विशेष महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और वे असम खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
मारवाड़ी युवा मंच, ग्रेटर गुवाहाटी शाखा के पूर्व अध्यक्ष गौतम गोयनका इस समिति के सदस्य सचिव हैं I यह जानकारी मीडिया सलाहकार संपत मिश्र ने दी है I