
धुबड़ी में “एक शाम खाटू वाले के नाम” – 28वां श्याम फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से संपन्न, बाबा के भजनों में झूमे भक्त, चंग की टोली ने मचाया धमाल
थर्ड आई न्यूज धुबड़ी से रविंद्र तोदी धुबड़ी में “एक शाम खाटू वाले के नाम” के तहत 28वें वार्षिक श्याम फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। फूलों की वर्षा और भक्ति रस में सराबोर भक्तों ने इस दिव्य आयोजन का भरपूर आनंद लिया। निशान यात्रा और भव्य दरबार का…