नगांव जिला परिषद चुनाव: भाजपा गठबंधन को 14 सीटों पर जीत, कांग्रेस ने 13 पर मारी बाजी

नगांव से जयप्रकाश सिंह

थर्ड आई न्यूज

नगांव । नगांव जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जिले की कुल 27 जिला परिषद सीटों में से भाजपा गठबंधन ने 14 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए जिला परिषद पर नियंत्रण कायम रखा, जबकि कांग्रेस ने 13 सीटों पर प्रभावशाली जीत हासिल की।

गौरतलब है कि 27 जिला परिषद सीटों में से 6 पर भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। इनमें भाजपा के बागरी से जितेन गौड़, बढ़मपुर से सुनीता ईंतिपी, यमुनामुख से पूर्वी बरदलै, कठियातोली से रंबा लईं, उरियागांव से गीतांजलि हजारिका और असम गण परिषद (अगप) के चतियाल-पूर्वथरिया से पुण्यलता बरुवा शामिल हैं।

शेष 21 सीटों पर हुए चुनावों में भाजपा गठबंधन को 8 सीटों पर जीत मिली। विजयी उम्मीदवारों में भाजपा के प्रांजल दास (काछोमारी), स्वप्नाली चांकाकती (भोटाई पथरी), मिंटू शर्मा (पुरनीगोदाम), अर्नब दास (पाखीमरिया-जामुगुरी), रूप ज्योति बरदलै दास (फूलगुरी-बारपुजिया), जोनालीम दास डेका (चापरमुख) और अगप के जयश्री मंडल (आमबागान) व अनिल ठाकुर (द्वार सालाना) शामिल हैं।

कांग्रेस ने 13 जिला परिषद सीटों पर कब्जा जमाया। उसके विजयी उम्मीदवारों में इब्राहिम अली (शिंगीमारी), ममताज बेगम (गड़ाजान व बाजिया गांव), मोस्तान केंदुवाई (भकत गांव), राईहेना रहमान चौधरी (फाकली), नजमा चौधरी (जुरिया), आसफिया सेमिन (आलीटेंगनी-दलगांव), मसकुर हुसैन (मेहरीपारा-वरघुली), नरगिस पारवीन (आमलखि सहरिया), खालिदा यासमीन (वालीसत्र), मतितयुर रहमान (बेचमारी), बाबुल अली (लहकर) और अब्दुल जब्बार (माधवपाड़ा) प्रमुख हैं।

राइजर दल ने भी एक सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह सफलता हासिल नहीं कर सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *