जुबिन गर्ग के निधन के बाद असम में दो आत्महत्या के प्रयास

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 20 सितंबर।
असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के असामयिक निधन के बाद राज्यभर में शोक की लहर गहराती जा रही है। इसी बीच, जुबिन गर्ग की मौत से आहत होकर दो अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या के प्रयास किए गए, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।
माजुली की घटना :
माजुली के मुढ़ोइबिल चारियाली निवासी एक 18 वर्षीय युवक ने दुखद समाचार सुनकर ज़हर (फिनाइल) पी लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे गारमुर ज़िला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
गुवाहाटी की घटना :
दूसरी ओर, गुवाहाटी के लाचित नगर स्थित शिव अपार्टमेंट में रहने वाले एक युवक ने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने समय रहते उसे बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसे चिकित्सकीय देखभाल दी जा रही है।
गहरा सदमा और शोक :
ये घटनाएँ इस बात का संकेत हैं कि जुबिन गर्ग के निधन ने उनके प्रशंसकों के दिलों को कितनी गहराई से झकझोरा है। असम की आत्मा कहे जाने वाले इस गायक की आकस्मिक मौत ने लाखों लोगों को निराशा और गहरे दुःख में डुबो दिया है।