कोहरे के कारण टला था दौरा, अमित शाह गुवाहाटी पहुंचे; संशोधित कार्यक्रम जारी
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार सुबह गुवाहाटी के लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LGBI) पहुंचे। उनका यह दौरा पहले रविवार रात के लिए निर्धारित था, लेकिन घने कोहरे के कारण उड़ानों में व्यवधान आने से इसे स्थगित करना पड़ा था।
हवाई अड्डे पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया, जिनमें केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, सांसद बिजुली कलिता मेधी, एजीपी विधायक रामेंद्र नारायण कलिता और एजीपी नेता तपन दास शामिल थे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी वरिष्ठ भाजपा नेता वैजयंत जय पांडा के साथ अमित शाह का स्वागत किया।
गुवाहाटी से अमित शाह हेलीकॉप्टर से नगांव के बटद्रवा जाएंगे, जहां वे बोरदोवा परियोजना का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे सरुसजाई के लिए रवाना होंगे और लगभग दोपहर 3 बजे बोरगांव स्थित शहीद स्मारक क्षेत्र का दौरा करेंगे।
दोपहर 3:30 बजे वे नवनिर्मित पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात शाम 4:30 बजे 5,000 सीटों वाले ज्योति–विष्णु अंतरराष्ट्रीय कला मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के दौरान वे विभिन्न स्थलों पर जनसभाओं को भी संबोधित करने की संभावना है।
दिनभर के कार्यक्रमों के समापन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाम करीब 6:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">