Gaza में अमेरिकी सेना के घुसने से पहले पाक आतंकियों को लेकर साथ, मोदी-शाह का नाम लेकर हमास ने किया बड़ा ऐलान

थर्ड आई न्यूज

इस्लामाबाद I अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही ऐलान किया कि वो गाजा पट्टी पर कब्जा करेंगे। उसके बाद आतंकी संगठन हमास ने भी ऐसा ऐलान कर दिया जिसने भारत को हिला दिया है। हमास ने पाकिस्तान के आतंकियों के साथ हाथ मिला लिया है। हमास ने पीओके में खड़े होकर भारत के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर दी है। ये सीधे सीधे भारत की संप्रभुता पर हमला है। ये पहला मौका है जब हमास और पाकिस्तान के आंतिकियों ने पीओके में खड़े होकर भारत, पीएम मोदी और अमित शाह का नाम लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। जिस वक्त अमेरिका गाजा से 18 लाख फिलिस्तीनियों को निकालने की तैयारी कर रहा है। ठीक उसी वक्त हमास का पीओके में आना बेहद खतरनाक है। पीओके में हमास का स्वागत आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा ने किया है। हमास और पाकिस्तानी आतंकी संगठन के बीच हुई यह मीटिंग वायरल होने लगी।

पीओके में हमास के नेता जिस मंच पर बैठे नजर आए उसी मंच से पाकिस्तान के आतंकियों ने अमेरिका, इजरायल और भारत को खत्म करने की धमकी दी। पाकिस्तान के आतंकियों ने कहा है कि हम भारत, पीएम मोदी और अमित शाह को बताना चाहते हैं कि हमास के मुजाहिद्दीन और कश्मीर के मुजाहिद्दीन अब एक हो गए हैं। हम कश्मीर को आजाद करवा कर रहेंगे। पाकिस्तान के आतंकी जिस वक्त भारत को धमकी दे रहे थे। हमास के ये नेता इन सारे बयानों को सुनकर मजे ले रहे थे। हमास के नेताओं की सुरक्षा में जैश ए मोहम्मद के गनमैन खड़े नजर आए। खतरे की बात ये है कि अगर गाजा में अमेरिकी सेना घुसती है तो हमास अपने कुछ ठिकानों और कैंप को पीओके में शिफ्ट कर सकता है। हमास का नेटवर्क पाकिस्तान के आतंकियों के नेटवर्क से भी बड़ा बताया जाता है।

गौरतलब है कि नेतन्याहू से मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जो ऐलान किया है उसने 17 लाख मुस्लिमों पर बिजली गिरा दी है। ट्रंप नेतन्याहू के साथ पत्रकारों के सामने आए और ऐलान कर दिया कि अब गाजा पट्टी पर अमेरिका का नियंत्रण होगा। यानी एक तरीके से अमेरिका ने अब ऐलान कर दिया है कि गाजा पर अब उसका कब्जा होगा। ट्रंप ने कहा है कि गाजा में फिलिस्तीनियों का कोई भविष्य नहीं है। उन्हें कहीं और चले जाना चाहिए। ट्रंप का ऐलान सुनते ही वहां बैठे पत्रकार भौचक्के रह गए। किसी ने उनसे पूछा कि आप ये कैसे कर सकते हैं? किसी ने कहा कि गाजा तो फिलिस्तीनियों का घर था, फिर मुस्कुराते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गाजा पर फिलहाल तो अमेरिका का अधिकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *