नव्या लेडीज क्लब की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । महिलाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में सक्रिय नव्या लेडीज क्लब के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अंगूरलता डेका ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “नव्या क्लब की सदस्याएं महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनुकरणीय कार्य कर रही हैं।” उन्होंने भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जेसीआई की पूर्व जोन अध्यक्ष रश्मि खाटूवाला ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत निवर्तमान अध्यक्ष कुसुम जैन के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी सदस्याओं का आभार जताया और उत्कृष्ट कार्य करने वाली सदस्याओं को अध्यक्षीय पुरस्कार प्रदान किए।
सचिव ज्योति भूत ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जबकि कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने आय-व्यय का लेखा-जोखा रखा, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और युवतियों को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीनें वितरित की गईं।
क्लब की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद की शपथ ज्योति भूत ने ली, जबकि रितु अग्रवाल ने सचिव एवं मिनाक्षी शर्मा ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। समारोह में कई नई महिलाओं ने क्लब की सदस्यता भी ग्रहण की।
नव निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति भूत ने अपने संबोधन में सभी सदस्याओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण से संबंधित गतिविधियों को आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करेंगी और इसके लिए सभी का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।
रंगाली बिहु की थीम पर आधारित इस शपथ ग्रहण समारोह में सभी सदस्याएं पारंपरिक असमिया परिधान में सजी थीं। इस दौरान एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। समारोह का संचालन नीतू गोयनका ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव रितु अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की सफलता में क्लब की सभी सदस्याओं का सक्रिय सहयोग उल्लेखनीय रहा।