मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ संपन्न, शंकर बिड़ला बने पुनः अध्यक्ष

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। समाज की अग्रणी और सक्रिय संस्था मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने की। सत्र 2025-27 के लिए आयोजित इस समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदीप भड़ेच, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सीकरिया, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक और मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने पूर्व सत्र 2023-25 में मिले सहयोग के लिए समाजबंधुओं का आभार जताया और पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने हेतु सभी सदस्यों के प्रति हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले कार्यकाल में समाजहित में और अधिक प्रभावशाली कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यकारिणी की ओर से अध्यक्ष श्री बिड़ला का भी भव्य अभिनंदन किया गया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्रदीप भड़ेच ने पुनः निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष शंकर बिड़ला को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके तुरंत बाद उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें प्रमुख पदों पर निम्नलिखित सदस्यों को शामिल किया गया:
• उपाध्यक्ष: प्रदीप भुवालका, महेंद्र मित्तल
• सचिव: सूरज सिंघानिया
• संयुक्त सचिव: मनोज नायाब चांडक, अरविंद पारीक
• कोषाध्यक्ष: नरेंद्र सोनी
• प्रचार सचिव: विवेक सांगानेरिया
कार्यकारिणी सदस्य: आदित्य मुंदड़ा, अमित पारीक, अशोक सेठिया, बजरंग सुराणा, बिजीत प्रकाश, विकास अग्रवाल (सीए), दीपक मित्तल, गौरव सिवोटिया, डॉ. घनश्याम घानुका, जितेंद्र जैन, महेंद्र नाहर, माखनलाल अग्रवाल, मनोज लुंडिया, प्रभाश अग्रवाल, प्रवीण डागा, प्रदीप पाटनी, राहुल लोहिया, राजशेखर अग्रवाल, राकेश भातरा, रमेश दम्माणी, साहिल भड़ेच, सुजल गोयल, विकास जैन।
मंचासीन सभी विशिष्ट अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों और समिति संयोजकों को शपथ दिलाई। अपने संदेशों में उन्होंने गुवाहाटी शाखा द्वारा युवाओं को संस्कृति, सामाजिक दायित्व और सेवा कार्यों से जोड़ने की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं और वरिष्ठों के समन्वय से समाज के विकास को नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन (असम चैप्टर) के अध्यक्ष और प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन शर्मा सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्री बिड़ला को शुभकामनाएं दीं। समारोह में ललित धानुका, दीनदयाल सिवोटिया, पीतराम केडिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन निवर्तमान सचिव अशोक सेठिया ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव मनोज नायाब चांडक ने प्रस्तुत किया।