चेतना लेडीज़ क्लब और लायंस क्लब ऑफ आइकॉन द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । गुवाहाटी के बसरापारा स्थित साउथ पॉइंट स्कूल में आज चेतना लेडीज़ क्लब और लायंस क्लब ऑफ आइकॉन के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंद बच्चों के लिए एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समर कैंप के दौरान योग सत्र, गणित कक्षा, कहानी सुनाना, नृत्य सत्र और मनोरंजक खेलों जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें दोनों क्लबों के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और खुशी देख सभी उपस्थितजन भावविभोर हो उठे।

शिविर के दौरान बच्चों को भोजन पैकेट, फ्रूटी और स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई, जिससे उनके चेहरे खिल उठे और वातावरण उल्लासपूर्ण हो गया।

कार्यक्रम में चेतना लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष ममता हरलालका, सचिव स्वेता सोमानी, कोषाध्यक्ष मीना मौर, तथा लायंस क्लब ऑफ आइकॉन की अध्यक्ष डॉ. ऋतिका अग्रवाल सहित दोनों क्लबों के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

सदस्यों की मेहनत, सेवा भावना और समाज के प्रति समर्पण ने इस आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बनाया। इस आयोजन से प्रेरित होकर दोनों क्लबों ने भविष्य में और भी समाजसेवी प्रकल्प आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *