छठ पर्व : होजाई में व्रतधारियों ने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को दिया अर्ध्य
थर्ड आई न्यूज होजाई से निखिल कुमार मुन्दड़ा आस्था,श्रद्धा,भक्ति व विश्वास का प्रतीक सूर्य षष्ठि महापर्व होजाई में धूमधाम के साथ आज मनाया गया। स्थानीय शिवबाड़ी स्थित सूर्य षष्ठि महोत्सव समिति, नूतन बाजार पोखरी स्थित श्री श्री सूर्य व्रत संचालन समिति के तत्वाधान में आज व्रतधारी श्रद्धालु व उनके परिवार के सदस्यगण उमंग व उत्साह…