छठ पूजा : पूर्वोत्तर प्रगतिशील मंच सोनारी घाट पर कर रहा है व्रतधारियों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी I हिन्दीभाषियों की प्रभावशाली संस्था पूर्वोत्तर प्रगतिशील मंच के तत्वावधान में आगामी छठ महापर्व का आयोजन महानगर के सोनारी फिल्ड घाट पर हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। व्रतधारियों के सुविधार्थ घाट की सफाई, रोशनी,अस्थाई स्नानगृह, पेय जल, चिकित्सा शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गयी है।…