Assam Bypoll Election 2024 Dates: असम की इन 5 सीटों पर 13 नवंबर को होंगे उपचुनाव
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l आज चुनाव आयोग ने 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की भी घोषणा की है। मालूम हो कि इन 14 राज्यों में असम की पांच विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिनके नाम हैं धोलाई (एससी), सिदली (एसटी), बोंगाईगांव, बेहाली और सामागुड़ी । आपको बता दें कि 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
आइए जानते हैं इन पांच सीटों पर क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?
धोलाई (एससी): BJP विधायक परिमल शुक्लबैद्य MP बन गए इसलिए सीट रिक्त हो गई है।
सिदली (एसटी) यूपीपीएल MLA के सांसद बनने से सीट खाली हुई थी।
बोंगाईगांव AGP MLA फणी भूषण चौधरी के सांसद बनने से सीट खाली हुई।
बेहाली BJP विधायक रंजीत दत्ता के सांसद बनने के बाद सीट खाली हुई हैं।
सामागुड़ी congress विधायक रकीबुल हुसैन के सांसद बनने से सीट खाली हुई है।
असम में 2024 के उपचुनाव की गहमागहमी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का मुख्य केंद्र बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस, असम गण परिषद (एजीपी), और अन्य क्षेत्रीय दलों के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इन चुनावों के नतीजे राज्य की राजनीतिक दिशा को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं।
मुख्य मुद्दे :
नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA): सीएए असम की राजनीति में एक बड़ा मुद्दा रहा है। राज्य में इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। सीएए का समर्थन करने वाली बीजेपी के सामने चुनौती है कि वह मतदाताओं को कैसे अपने पक्ष में रखे I
बाढ़ और विकास: असम हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। बाढ़ प्रबंधन और विकास योजनाओं की कमी पर मतदाताओं के बीच नाराजगी है।
स्वास्थ्य और शिक्षा: कोविड-19 महामारी के बाद से स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और शिक्षा में सुधार की आवश्यकता को लेकर असम में लगातार बहस हो रही है। सरकार द्वारा इस क्षेत्र में उठाए गए कदमों की भी उपचुनाव में समीक्षा होगी।
बेरोज़गारी: बेरोज़गारी असम के युवाओं के लिए एक गंभीर मुद्दा है।