असम: 6 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नशीली दवाएं भी बरामद
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी. असम के कामरूप जिले से पुलिस ने करीब 6 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिन दो वाहनों में तस्करी की जा रही थी, उन्हें जब्त कर लिया गया है. मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणबज्योति गोस्वामी ने एक बयान में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने शनिवार रात अमीनगांव इलाके में एक अभियान चलाया और मणिपुर से आ रही नशीली दवाओं को जब्त कर लिया. उन्होंने कहा, नशीली दवाओं को पड़ोसी राज्य के कांगपोकपी जिले से एक ट्रक में लाया गया था.
सूचना के आधार पर रिसीवर को एक एसयूवी में रोका गया, जहां से 49 साबुन के डिब्बे बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया. गोस्वामी ने कहा कि नशीली दवाओं का वजन 637 ग्राम था और जब्त की गई हेरोइन की बाजार कीमत करीब 6 करोड़ रुपये होगी.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणबज्योति गोस्वामी ने आगे बताया कि बाद में मणिपुर से ड्रग्स लेकर आ रहे ट्रक के चालक को चांगसारी में पार्किंग स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले में आगे की जांच जारी है.