आगामी 18 को पहली बार धुबड़ी आ रहे हैं देश के लोकप्रिय कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, ‘नृत्यांगन’ की पहल पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
थर्ड आई न्यूज धुबड़ी से रविन्द्र तोदी सांस्कृतिक व सामाजिक गोष्ठी नृत्यांगन की पहल पर ऐतिहासिक नगरी धुबड़ी में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है। “हास्य रस से भरपूर कविताओं की एक शाम” शीर्षक के तहत आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन में…