भारतीय जनता पार्टी, हैबरगांव मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील आलमपुरीया ने ग्रहण किया दायित्व

नगांव से डिंपल शर्मा
थर्ड आई न्यूज
भारतीय जनता पार्टी हैबरगांव मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील आलमपुरीया ने आज एम. डी. रोड, 3 नंबर महिला स्थित मंडल कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की पूजा और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद दायित्व ग्रहण प्रक्रिया आरंभ की गई।
निवर्तमान अध्यक्ष दीपांकर राय ने स्वागत भाषण देते हुए सुनील आलमपुरीया को कार्यभार सौंपा। इसके पश्चात मंडल की ओर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष का गमछा और जापी पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस कार्यक्रम में नगांव पौर सभा की अध्यक्षा अंबिका मजुमदार और उपाध्यक्ष सीमांत बोरा ने भी फुलम गमछा और जापी भेंट कर सुनील आलमपुरीया को सम्मानित किया।
उपस्थित गणमान्य सदस्य :
इस अवसर पर राज्यिक प्रवक्ता जेफरिन मेहशबीन, मंडल प्रभारी अरुप बरदलै , सदर मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रक्तीम बेजबरुआ, जिला उपाध्यक्ष पंकज बोरा, जिला सचिव जूली दास और जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मि शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इसके अलावा, हैबरगांव मंडल के सभी वार्ड कमिश्नर, मंडल के अंतर्गत राज्य और जिला कार्यकारी सदस्य तथा पार्टी के कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी वार्ड कमिश्नरों ने भी फुलम गमछा पहनाकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दीं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष का संबोधन :
अंत में सुनील आलमपुरीया ने सभा को संबोधित करते हुए पार्टी और सदर विधानसभा के माननीय विधायक रूपक शर्मा का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने का आह्वान किया और पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।