जनसेवा : राजहुआ नामघर में लायंस उमंग ने स्थापित किया आरओ वाटर प्लांट

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। कुमारपाड़ा के नारायण नगर स्थित श्री राजहुआ सत्र नामघर में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग द्वारा आरओ वाटर प्लांट स्थापित किया गया। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी सुनीता पारीक ने बताया कि अध्यक्ष पायल चड्ढा के नेतृत्व में यह सामुदायिक सेवा का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
लालचंद ओंकारमल गोयनका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित इस आरओ वाटर प्लांट का उद्घाटन मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 322 जी की जिलापाल सीमा गोयनका ने किया। क्लब की अध्यक्ष पायल चड्ढा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नामघर जैसे पवित्र स्थल के माध्यम से स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है।
प्रोजेक्ट चेयरमैन रितु बंका ने इस सहयोग के लिए लालचंद ओंकारमल गोयनका चैरिटेबल ट्रस्ट और जिलापाल सीमा गोयनका के प्रति आभार जताया। इस आरओ प्लांट से स्थानीय लोगों को भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर लायंस क्लब के वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय निदेशक राज कुमार अग्रवाल, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक संगीता जटिया, पूर्व जिलापाल किशोर कुमार वर्मा, गुवाहाटी के मेयर मृगेन सराणिया, वीडीजी (प्रथम) पंकज पोद्दार और सत्राधिकार श्री सनातन दास सहित विभिन्न क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोषाध्यक्ष बबीता मोर ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में लायंस उमंग की सभी सदस्याओं का सक्रिय सहयोग रहा।