Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में बसंत पंचमी की तैयारी जारी, अखाड़े करेंगे अमृत स्नान

थर्ड आई न्यूज
प्रयागराज I 3 फरवरी को होने वाले बसंत पंचमी के तीसरे और अंतिम अमृत स्नान से पहले प्रयागराज शहर के साथ-साथ महाकुंभ नगर के अस्थायी तम्बू शहर में जोरदार तैयारी चल रही है। हाल ही में हुई भगदड़ के बाद भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, प्रयागराज में बसंत पंचमी अमृत स्नान की तैयारी जारी है। बसंत पंचमी स्नान को जीरो-फ्री बनाने पर काम चल रहा है।
संतोषाचार्य हुए संतोषदास ‘सतुआ बाबा’ :
महामंडलेश्वर संतोषदास ‘सतुआ बाबा’ और स्वामी राम कमलाचार्य का पट्टाभिषेक किया गया। दोनों अब जगदूरू बनाए गए हैं। संतोषदास को अब स्वामी संतोषाचार्य ‘सतुआ बाबा’ के नाम से जाना जाएगा। तुसलीपीठाधीश्वर ने इनका पट्टाभिषेक किया। महंत गोपालदास व कल्याणदास को महामंडलेश्वर भी बनाया गया। सीएम ने रामानंदाचार्य की परंपरा के बारे में उल्लेख कर कहा कि अगली बार 2037 के कुम्भ में इन लोगों को और भी बड़ा पद मिले। उन्होंने जगदूरू कमलाचार्य के बारे में कहा कि कमल जैसे कोमल हैं, वहीं जगद्गुरू संतोषदास के बारे में कहा कि नाम के अनुरूप संतुष्ट रहते हैं।
झुंसी स्टेशन पर खोई महिला पहुंची नेपाल बॉर्डर :
झुंसी रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हुई महिला नेपाल बॉर्डर पहुंचने की सूचना पर परिजनों ने राहत की सांस ली है। परिजन उसकी तलाश 29 जनवरी से ही कर रहे थे। महिला के बेटे अरुण महतो ने बताया वह अपनी मां 50 वर्षीय रनिया देवी तथा अन्य परिजनों के साथ मौनी अमावस्या पर महाकुम्भ में स्नान के लिए आए थे। स्नान के बाद ट्रेन पकडने के लिए वे झूसी रेलवे स्टेशन तक 5 पहुंचे। स्टेशन के निकट से रनिया देवी लापता हो से अरुण व अन्य परिजन उसकी तलाश में जुटे थे।
‘संकल्प’ टीम श्रद्धालुओं की कर रहा मदद :
सेक्टर 24 स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का शिविर खुला है। कुलपति प्रो. उषा टंडन के नेतृत्व में ‘संकल्प 51ए @महाकुंभ’ नामक एक परियोजना प्रारंभ की है। इसका उद्देश्य मेले में आए लोगों को कानूनी ईवीएम जन सहायता देना है।
संकल्प टीम ने गोसाईगांव कोकराझार असम के तीर्थयात्री अतुल चंद्र दास को उनके परिजनों से मिलवा दिया है। इसी प्रकार देवरिया की 45 वर्षीय महिला उषा देवी, सीतापुर की 65 वर्षीय कैलाशा समेत अन्य के परिजनों से सम्पर्क कराने में योगदान निभाया।
सूबेदारगंज से चलेगी राजस्थान, पंजाब की ट्रेन :
तीन फरवरी से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। आगरा, मेरठ, हरिद्वार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू एवं राजस्थान से आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज मंडल तीन फरवरी से सूबेदारगंज स्टेशन से तीन स्पेशल ट्रेनों का दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे के मध्य संचालन होगा।
शिव, सिद्ध, साध्य और रवि योग में कल मनेगी बसंत पंचमी, जानें मुहूर्त-समय :
बसंत पंचमी सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में मनायी जाएगी। ज्योतिषाचार्य अनीता पाराशर ने बताया कि बसंत पंचमी की तिथि की शुरुआत 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर होगा।
बसंत पंचमी पर अमृत स्नान कल योगी ने कहा, कोई भी चूक न हो :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को संगम नोज पहुंचकर मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे की जानकारी ली। योगी ने संगम घाट का निरीक्षण कर अफसरों से समझा कि आखिर घटना हुई कैसे ? इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने श्रद्धालुओं से संवाद भी किया।
करीब एक घंटे तक घटना स्थल पर रहे मुख्यमंत्री ने अफसरों से बसंत पंचमी पर खास तौर से संगम नोज पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई योजना की जानकारी ली। साथ ही चेताया कि बसंत पंचमी पर किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए।
बसंत पंचमी पर महाकुंभ में जीरो एरर व्यवस्था की तैयारी, उमड़ा जन सैलाब, मेला नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई :
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आईट्रिपलसी में अफसरों के साथ बैठक कर वसंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारियों पर चर्चा की और व्यवस्थाओं को ‘जीरो एरर’ रखने के निर्देश दिए। सीएम ने अफसरों से कहा कि इस बार भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आएंगे।
प्रयागराज एयरपोर्ट ने शनिवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया। अब तक एक दिन में अधिकतम 62 विमानों का आवागमन हुआ था, लेकिन इस बार यह आंकड़ा पार कर 70 से अधिक हो गया। 24 घंटे की उड़ान सुविधा और रात में लैंडिंग की अनुमति मिलने से विमानों का संचालन सुगम हो गया है। शनिवार को स्पाइस जेट की चेन्नई, हैदराबाद समेत चार शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हुई। बताया जा रहा है कि शेड्यूल और नॉन शेड्यूल मिलाकर इस दिन 70 से अधिक विमानों का संचालन हुआ।
योगी ने अफसरों के साथ की बैठक, वसंत स्नान पर्व की ठोस तैयारी करने को कहा :
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आईट्रिपलसी में अफसरों के साथ बैठक कर वसंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारियों पर चर्चा की और व्यवस्थाओं को ‘जीरो एरर’ रखने के निर्देश दिए। सीएम ने अफसरों से कहा कि इस बार भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आएंगे, ऐसे में किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी मार्गों पर वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान और बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि यदि पार्किंग कम लगती है तो आसपास के किसानों से जमीन ली जाए। प्रमुख स्नान पर्वो पर श्रद्धालुओं को बहुत अधिक पैदल न चलना पड़े।