लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग के सेवा कार्यों की जिलापाल ने की प्रशंसा, जनकल्याण के प्रयासों को बताया अन्य क्लबों के लिए प्रेरणा स्रोत

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही महिलाओं की अग्रणी संस्था – लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग के कार्यों का आज जिलापाल सीमा गोयनका ने औपचारिक दौरे के दौरान निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष पायल चड्ढा एवं सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं।

दौरे के दौरान जिलापाल ने क्लब द्वारा संचालित दो विशेष सेवा परियोजनाओं की समीक्षा की। पहला प्रकल्प “कैंडी फ्लॉस” के तहत, चाइल्ड शोषण की रोकथाम हेतु कार्यरत उत्साह नामक गैर-सरकारी संस्था के नए केंद्र में एयर कंडीशनर, जल शुद्धिकरण यंत्र (वॉटर फिल्टर) एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था लायंस उमंग द्वारा की गई। जिलापाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम समाज के संवेदनशील वर्गों के लिए आशा की किरण है।

इसके पश्चात, क्लब के परमानेंट प्रोजेक्ट “निर्मात्री” (राजगढ़ रोड स्थित) में संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्र का भी अवलोकन किया गया। वहां उन्होंने नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से संवाद कर उनके अनुभवों को जाना। छात्रों में शिक्षा के प्रति उत्साह देखकर उन्होंने कहा कि “बच्चे देश का भविष्य हैं और लायंस उमंग की यह पहल भारत निर्माण की दिशा में एक अत्यंत प्रशंसनीय प्रयास है।”

इस अवसर पर जिलापाल सीमा गोयनका ने दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने क्लब अध्यक्ष पायल चड्ढा एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि “लायंस उमंग का यह समर्पण अन्य क्लबों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

क्लब की सचिव स्वाति चौधरी ने जानकारी दी कि इस औपचारिक दौरे के दौरान कोषाध्यक्ष बबीता मोर सहित क्लब की सभी सदस्याएं मौजूद थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *