Header Advertisement     

New GST Rates : नई वेबसाइट पर उत्पादों की नई व पुरानी कीमतों की तुलना; खुद जानिए जीएसटी 2.0 से कहां-कितनी बचत

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I आप अब एक क्लिक कर खुद जान सकेंगे कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में बदलाव से आपको किस उत्पाद पर कितनी बचत होगी। केंद्र सरकार ने जीएसटी सुधारों को उपभोक्ताओं को बेहतर समझाने और बचत की जानकारी के लिए नई वेबसाइट http://savingwithgst.in लॉन्च की है। इस पोर्टल पर, लोग 22 सितंबर से लागू होने वाली नई दरों से पहले और बाद में उत्पादों की कीमतों की तुलना कर सकते हैं।

MyGovIndia की ओर से शुरू की गई वेबसाइट, कीमतों की तुलना को आसान बनाती है। इसमें कई श्रेणियां हैं, जैसे खाद्य पदार्थ, स्नैक्स, घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, रसोई के सामान और जीवन शैली से जुड़ी चीजें। सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, नेक्स्ट-जेन जीएसटी यहां है! सोच रहे हैं कि आप कितनी बचत कर सकते हैं? अपनी पसंद की चीजों को कार्ट में जोड़ें और अंतर खुद देखें।

ऐसे जानें कीमतें :
वेबसाइट पर पसंद की वस्तुओं को कार्ट में जोड़ना होगा। वहां तीन अलग-अलग कीमतें- आधार मूल्य, वैट के तहत बिक्री मूल्य और नेक्स्ट-जेन जीएसटी के तहत बिक्री मूल्य दिखेंगे। उदाहरण के लिए, एक लीटर दूध की कीमत वैट के साथ 63.60 रुपये, जबकि नेक्स्ट-जेन जीएसटी के तहत 60 रुपये होगी।

महिंद्रा के 1.56 लाख तक घटे दाम टोयोटा व रेनॉ के वाहन भी सस्ते :
टाटा मोटर्स के बाद अब तीन और कंपनियों ने गाड़ियों के दाम घटाने की घोषणा की है। महिंद्रा के वाहनों के दाम 1.56 लाख रुपये तक घटे हैं, जिसे शनिवार से ही लागू कर दिया गया। वहीं, 22 तारीख से टोयोटा की गाड़ियां 3.49 लाख आैर और रेनॉ के वाहन 96,395 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे।

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा के मुताबिक, बोलेरो/नियो रेंज की कीमत में 1.27 लाख, एक्सयूवी3एक्सो (पेट्रोल) में 1.4 लाख, एक्सयूवी3एक्सओ (डीजल) में 1.56 लाख, थार 2डब्ल्यूडी (डीजल) में 1.35 लाख, थार 4डब्ल्यूडी(डीजल) में 1.01 लाख और स्कॉर्पियो क्लासिक में 1.01 लाख रुपये कम किए हैं। स्कॉर्पियो-एन 1.45 लाख, थार रॉक्स 1.33 लाख और एक्सयूवी700 की कीमत 1.43 लाख कम हुई है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ग्लैंजा हैचबैक की कीमत 85,300 रुपये, टैसर 1.11 लाख रुपये, रुमियन 48,700 रुपये, हाइराइडर 65,400 रुपये, क्रिस्टा 1.8 लाख, हाइक्रॉस 1.15 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर 3.49 लाख रुपये तक कम हो सकती है।

रेनॉ इंडिया की एंट्री लेवल क्विड 55,095 रुपये, ट्राइबर 80,195 रुपये और काइगर 96,395 रुपये तक सस्ती होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *