गुवाहाटी के विराज सरावगी ने देश का गौरव बढ़ाया, बैंकॉक रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I असम और पूर्वोत्तर भारत के प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी विराज सरावगी ने बैंकॉक में आयोजित बैंकॉक रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता बैंकॉक के बैंग फोंग फांग स्थित किंग्स कॉलेज में आयोजित हुई, जिसमें विराज ने अंडर-12 वर्ग में भाग लेते हुए 6 राउंड में से 5.5 अंक अर्जित किए। उनकी इस उपलब्धि ने अंतरराष्ट्रीय शतरंज क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को उजागर किया।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सात विभिन्न देशों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिससे यह युवा शतरंज प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया। विराज, जो इस प्रतियोगिता में बिना रेटिंग के प्रवेश कर रहे थे, ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। उन्होंने दो अनुभवी फआईडीई-रेटेड खिलाड़ियों— कुल्टुंगकिजसारी पूम (1502) और जुंटोंगजिन प्रिन (1496) को मात देकर बड़ी सफलता हासिल की। उन्हें केवल टूर्नामेंट के विजेता अयान मुखर्जी (1596) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
विराज विश्वनाथन आनंद और ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश से प्रेरणा लेते हैं और भविष्य में विश्व चैंपियन बनने का सपना देखते हैं। उनकी इस सफलता में उनके कोच दुर्गा नागेश गुट्टुला और श्रीकांत मल्लादी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने उनके समर्पण, रणनीतिक खेल और मजबूत मानसिकता की सराहना की।
फिलहाल, विराज अपनी अगली बड़ी चुनौती अबू धाबी जूनियर शतरंज चैंपियनशिप (अगस्त) की तैयारी में जुटे हैं, जहां उनका लक्ष्य एक और शानदार प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करना है।