मातृ दिवस पर मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा का अनुकरणीय सेवा भाव

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । मारवाड़ी सम्मेलन की कामरूप शाखा ने मातृ दिवस के अवसर पर एक सराहनीय पहल करते हुए समाज की बुजुर्ग माताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर शाखा की महिला सदस्यों ने 70 वर्ष से अधिक उम्र की 11 वरिष्ठ महिलाओं के निवास स्थान पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
शाखा की उपाध्यक्षा सरिता लोहिया ने बताया कि सभी सम्मानित महिलाएं सम्मेलन सदस्याओं की माताएं हैं। इस भावपूर्ण कार्यक्रम की संयोजिका कुसुम जालान ने न केवल सभी माताओं को एक्यूप्रेशर जिम यंत्र उपहार स्वरूप भेंट किया, बल्कि उसके प्रयोग की विधि भी समझाई। साथ ही उन्होंने योग की कुछ सरल मुद्राएं भी महिलाओं को सिखाईं, जिससे वे अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रख सकें।
सह-सचिव कंचन शर्मा ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत बिमला मुंदड़ा, गीता देवी घिरिया, पुष्पा अग्रवाल, शांति देवी खेमानी, सुशीला देवी सिकरिया, उमा सराफ, रामादेवी लोहिया, धनवंतरी शर्मा, कमला देवी मुंदड़ा, शांति देवी अग्रवाल एवं गायत्री देवी जालान को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कुसुम जालान के साथ सुनीता गुप्ता और पिंकी घिरिया की विशेष उपस्थिति रही। सभी बुजुर्ग माताओं ने इस मान-सम्मान को पाकर प्रसन्नता जताई और शाखा के इस सेवा भाव की सराहना की।