राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति ने मदर्स डे के पावन पर्व पर मातृशक्ति का किया सम्मान

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I अंतरराष्ट्रीय मदर्स डे के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन कर मातृशक्ति का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने विमला मोर, संतोष वर्मा, रतन देवी दुगड़, संतोष देवी बैंगानी, विमला मस्कारा एवं भारती मनहोत जैसी प्रेरणादायी माताओं को मोमेंटो और शॉल भेंटकर उनका अभिनंदन किया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति ने उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना भी की।
सम्मान समारोह के दौरान माताओं ने समिति के सदस्यों के साथ अपने जीवन के विविध खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए, जिससे माहौल भावुक और प्रेरणादायी बन गया। कार्यक्रम संयोजिका अंजू वर्मा, सोनू मस्कारा और पूजा मनहोत थीं ।
इस अवसर पर एक विशेष कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्याओं ने अपनी माताओं के लिए समर्पित कविताएं प्रस्तुत कीं। प्रतियोगिता की निर्णायक रश्मि ठोलिया ने विजेताओं की घोषणा की – प्रथम पुरस्कार खुशबू मोर, द्वितीय पूजा मनहोत, तृतीय अंजू वर्मा को प्राप्त हुआ। वहीं, सांत्वना पुरस्कार संगीता बड़जात्या को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष पिंकी बैंगानी का सहयोग रहा l सहसचिव सुनीता वर्मा, उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल, पिंकी जैन, विनीता क्याल, सलाहकार संगीता बड़जात्या, रेणु दुग्गड, उषा सांखला, सरोज काकडा,रेखा महेश्वरी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं I