
एच.एल. पोद्दार फाउंडेशन ने वृद्ध मातृशक्ति संग मनाया मातृ दिवस
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी । मातृत्व के प्रति श्रद्धा और सेवा भाव का संदेश देते हुए एच.एल. पोद्दार फाउंडेशन ने मातृ दिवस के अवसर पर हाथीगांव स्थित महिला मातृ वृद्धाश्रम में वरिष्ठ संवासिनियों के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में फाउंडेशन परिवार की ओर से अजय पोद्दार, कंचन पोद्दार, कमल खेमका, साधना खेमका, बालकिशन…