मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में दर्ज कराई दमदार उपस्थिति

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की पंचदशम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक 11 मई को हैदराबाद स्थित रामूजी फिल्म सिटी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम. जैन ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में गुवाहाटी ग्रेटर शाखा की सक्रिय भागीदारी दर्ज की गई।
गुवाहाटी ग्रेटर शाखा से राहुल अग्रवाल ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। उनके साथ शाखा के संस्थापक व पूर्वोत्तर प्रांत के पूर्व अध्यक्ष रितेश खटेड़, उनकी पत्नी रंजीता खटेड़, तथा शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंकज भूरा भी विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस सत्र की यह पहली कार्यकारिणी बैठक रही जिसमें पूर्वोत्तर क्षेत्र की प्रभावशाली उपस्थिति देखने को मिली। राहुल अग्रवाल के अलावा मोहित नाहटा ने राष्ट्रीय सचिव पद की शपथ ली। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष राज चौधरी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान मंच के विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच के सदस्यों के लिए विशेष स्वास्थ्य कार्ड योजना शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई। उक्त जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने दी।