नव्या लेडीज़ क्लब ने मातृ दिवस पर गर्भवती महिलाओं को बांटी प्रेगनेंसी किट

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । मातृत्व को सम्मान देने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए नव्या लेडीज़ क्लब ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में गर्भवती महिलाओं के बीच प्रेगनेंसी किट का वितरण किया। यह सेवा कार्य अमिनगांव स्थित तोलाराम बाफना अस्पताल में संपन्न हुआ, जहां जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को यह किट प्रदान की गई।
क्लब की अध्यक्ष ज्योति भूत ने जानकारी दी कि प्रत्येक किट में गर्भावस्था के दौरान उपयोगी वस्तुएं जैसे नाइटी, दूध की बोतल, नवजात शिशु के कपड़े, टॉयलेटरीज, डायपर, हॉर्लिक्स, सोया चंक्स, सैनिटरी पैड, तौलिया, टोकरी और मौसमी फल आदि शामिल किए गए थे।
इस सेवा कार्यक्रम का संयोजन कुसुम जैन और नीता गोयनका के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब की सदस्याएं अनिता गुप्ता, रश्मी अग्रवाल, ममता बंसल, सीमा झुनझुनवाला, रीता गोयनका, शिवानी अग्रवाल, नीतू गोयनका, सुमी अग्रवाल, मनीषा मोदी और पूजा अग्रवाल भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।
नव्या लेडीज़ क्लब की यह पहल मातृत्व की गरिमा को सम्मान देने और सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का सशक्त उदाहरण बनी।