नगांव में 18 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र वितरित, लायंस क्लब एवं चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के लिए सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय पहल

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
लायंस क्लब ऑफ नगांव एवं लायंस चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित निशुल्क सिलाई एवं कटिंग प्रशिक्षण केंद्र के प्रथम बैच की 18 महिला प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस केंद्र की स्थापना फरवरी माह में की गई थी, और यह लायन सुनील खेतान, लायन कैलाश खेतान एवं पीडीजी लायन विजय कुमार मंगलुनीया की देखरेख में सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है। प्रशिक्षण की अवधि तीन महीने की होती है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को सिलाई-कटिंग के व्यावहारिक कौशल सिखाए जाते हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित समारोह में महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला गवर्नर ललित कोठारी, सभा अध्यक्ष लायन आकाश खदरिया, लायन कुसुम सेठिया, अरुण बंका, सायरा बेगम, पीडीजी बीएल अग्रवाल सहित कई गणमान्य अतिथि, क्लब के सदस्य एवं प्रशिक्षार्थियों के परिजन उपस्थित थे।
प्रशिक्षण केंद्र में अब दूसरे बैच की 20 महिलाओं का नया सत्र प्रारंभ किया जा चुका है।
इस समाजोपयोगी पहल के लिए लायंस क्लब की सराहना करते हुए स्थानीय नागरिकों ने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।